सरकारी कर्मचारी दिखाएंगे खेलों में दम, वेतन बढ़ेगा, प्रमोशन भी होगा


वाराणसी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कर्मचारियों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग की ओर से किया जाएगा। नौ अगस्त से प्रस्तावित 16 खेलों में कर्मचारी जिलास्तरीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलेंगे। जिला प्रशासन व खेल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।


शासन ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को फिट रखने के मकसद से इसे शुरू करने की योजना बनाई है। अब कर्मचारी सरकारी कार्यों से कुछ समय निकाल कर खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पद और विशेष वेतन वृद्धि भी होगी।

जिला स्तर पर नौ अगस्त से, मंडल स्तर पर 13 से 14 अगस्त को प्रतियोगिता होगी। क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी के अनुसार, 22
से 23 अगस्त को प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता होगी। वाराणसी को बास्केटबॉल की मेजबानी मिली है। हालांकि, इसमें परिषद, बोर्ड, नगर निगम, पुलिस विभाग के कर्मचारी, अध्यापक व सहायक अध्यापक हिस्सा नहीं ले सकेंगे।


इन खेलों में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी

खेल प्रतियोगिता टेनिस, वॉलीबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन व बेस्ट फिजिक, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, क्रिकेट और हॉकी शामिल हैं। इनमेम बाल विकास विभाग, आबकारी, चिकित्सा सहित कई पीसीएस वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हैं।