ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संघ के अध्यक्ष का इस्तीफा



बागपत। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध के बीच सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश यादव ने इस्तीफा दे दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और उन्हें फिर से विचार करने के लिए कहा है।


शिक्षक संघ ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध कर रहा है। शासन ने तकनीकी समस्याओं का समाधान करने के लिए दो माह के ऑनलाइन हाजिरी को स्थगित भी कर दिया। इस आंदोलन के बीच प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ शिक्षकों ने उनके संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा के खिलाफ टिप्पणी कर दी।

इसलिए ही उन्होंने इस्तीफा देते हुए लिखा कि वह शिक्षकों की मांग पर इस्तीफा दे रहे हैं। राकेश यादव का कहना है कि उनका इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष ने अभी अस्वीकार कर दिया है। वहीं अध्यक्ष के इस्तीफा देने पर सोमवार को बागपत बीआरसी पर संघ के पदाधिकारियों की बैठक में भी अध्यक्ष से इस्तीफा वापस लेने की मांग की गई।