शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन, शिक्षक पद पर समायोजन की उठाई मांग


प्रतापगढ़। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर न एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को जिलाध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बीआरसी केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।


जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में समायोजन निरस्त हुआ। उसी समय से संगठन सरकार से आजीविका के लिए अनुनय विनय कर रहा है। जनप्रतिनिधियों

से मुलाकात कर समस्याओं को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि बताया कि अब हमारे पास खोने को कुछ नही बचा। इसी तरह सभी बीआरसी केंद्रों पर


शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन कर
ज्ञापन सौंपा। रामसिंह यादव, सुरेश सरोज, राम दास यादव, पंकज सिंह, प्रदीप शुक्ल, नीलम वेणु, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश मिश्र, दिग्विजय सिंह, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह, विवेक सिंह, कमलेंद्र सिंह, रमाकांत मिश्र, राजकुमार शुक्ल, जगतपाल यादव, नरेंद्र सिंह, कृष्णचंद्र पांडेय रहे।