प्राथमिक शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति लागू करने से पहले शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं का अध्ययन कर लिया जाना चाहिये: सांसद


महोदय,


सादर अवगत कराना है कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति लागू करने से पहले शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं का अध्ययन कर लिया जाना चाहिये और यथासम्भव उनसे बातचीत कर निम्नलिखित समस्याओं का समाधान भी किया जाना चाहिये।

1. 25 हाफ सी०एल०

2. 18 सी०एल०

3. 30 ई०एल०

4. 15 साल से प्रमोशन न होना।

5. कैशलेस चिकित्सा सुविधा का न होना।

6. शिक्षकों को पुरानी पेंशन की सुविधा का न होना।

7. गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति।

8. नेटवर्क की समस्या पर विचार।

उपरोक्त समस्याओं के सम्बन्ध में बातचीत करते हुये आनलाइन अटेन्डेन्स के आदेश को वापस लेकर शिक्षकों की समस्या का निराकरण करने का कष्ट करें