परिषदीय विद्यालय में युवक की हत्या


हमीरपुर जिले में बिवांर थाना क्षेत्र के अतरार गांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर  पहुंचे अपर एसपी मायाराम वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया है।  फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।



 थाना क्षेत्र के अतरार गांव  निवासी संदीप सिंह (45) पत्नी अर्जुन सिंह की पत्नी अर्चना सिंह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। इसी परिसर में उच्च प्राथमिक विदयालय (कंपोजिट)  और पंचायत भवन एक ही परिसर में संचालित हैं। मंगलवार को संदीप सिंह गांव के ही लोगों के साथ मौजूद था।



बुधवार सुबह जिसका शव विद्यालय परिसर में शौचालय के पीछे मिला है। शरीर से खून निकल रहा था और पास में शराब की बोतले पड़ी मिली हैं।  थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रात में शराब पार्टी के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। तहरीर मिलने मुकदमा दर्ज किया जाएगा।