सहायक अध्यापक की हत्या



बहराइच। कैसरगंज स्थित ठाकुर हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक की सोमवार की रात कोनारी गांव में कुछ लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।


कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कोनारी गांव निवासी श्याम सिंह उर्फ शिवम (32) का शव गांव के पास रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गर्दन रेती गई थी और सीने पर भी धारदार हथियार के गहरे निशान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर शाम वह घर से निकले हुए थे। जब खाना खाने के लिए घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की जिस पर गांव के पास उनका शव पड़ा मिला। जिसे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।


संपत्ति विवाद में पिता की हत्या

सीतापुर। मानपुर थाना क्षेत्र में पैतृक संपत्ति के विवाद के चलते बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से मौत के घाट कर दिया। मिर्जापुर गांव के राम सुशील यादव का अपने पिता रामपाल (65) से संपत्ति विवाद चल रहा था।