यूपीएससी अध्यक्ष मनोज सोनी ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली, । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने शनिवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। सोनी का कार्यकाल मई, 2029 तक था।



सूत्रों ने बताया कि सोनी के इस्तीफे का ट्रेनी भारतीय प्रशासनिक सेवा पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद आयोग पर उठ रहे सवालों से कोई लेना-देना नहीं है। सूत्र ने कहा कि सोनी एक पखवाड़े पहले ही इस्तीफा सौंप चुके हैं, इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। सोनी ने 28 जून, 2017 को आयोग के सदस्य बने थे। 6 मई, 2023 को उन्होंने यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। उनका कार्यकाल 15 मई, 2029 तक था।