तमंचा लेकर नौकरी ज्वाइन करने जा रहा शिक्षक पकड़ा

 

लखनऊ,। सीतापुर में सरकारी शिक्षक के पद पर नौकरी के लिये प्रतापगढ़ से आया व्यक्ति चारबाग मेट्रो स्टेशन पर अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया। मेट्रो स्टेशन पर स्कैनिंग में चेकिंग के दौरान बैग में रखी पिस्टल दिख गई। पिस्टल में खाली मैगजीन लगी हुई थी। सुरक्षाकर्मियों को पिस्टल अवैध लगी तो शिक्षक से पूछताछ हुई। शिक्षक के पास लाइसेंस नहीं था। सुरक्षाकर्मियों ने परिवारीजनों को सूचना देकर उसे नाका पुलिस के हवाले कर दिया। नाका पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी मनीषा सिंह के मुताबिक आरोपी की पहचान सदानन्द यादव (41) के रूप में हुई।



कुछ समय पहले ही मिला था नियुक्ति पत्र

इंस्पेक्टर नाका वीरेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक सदानन्द को शिक्षक पद के लिये नियुक्ति पत्र मिला था। वह सीतापुर के सरकारी स्कूल में ज्वाइन करने जा रहा था। मेट्रो स्टेशन के कन्ट्रोल ने उसके बैग से पिस्टल मिलने का वीडियो दिया है।