*सम्मानित शिक्षक साथियों*
आज प्रदेश के लाखों शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत सभी अन्य कर्मचारियों ने अपने सम्मान और हक की लड़ाई के लिए जिस तरह के चट्टानी एकता का प्रदर्शन किया है उसे लाखों लाख बार सलाम, शिक्षकों की एकता ने यह दिखा दिया कि वह अपने अधिकारों के लिए लड़ना जानता है दो-दो हाथ करना जानता है।
*हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं प्रदेश के समस्त सम्मानित शिक्षक साथियों का जिन्होंने अपने आत्म बल का वह परिचय दिया जो आज इतिहास में लिखा जाएगा और हम शिक्षकों के भविष्य का निर्धारण भी करेगा इस चट्टानी एकता को कोटि कोटि नमन।संघ सदैव आपके साथ हैं।
*जय शिक्षक, जय भारत*
Updatemarts.Com