स्नातक में दाखिले के लिए सीयूईटी के नतीजे जारी


मेरिट सूची बनेगी
एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कोर कार्ड के आधार पर सीयूईटी-यूजी में भाग लेने वाले 283 विश्वविद्यालयों द्वारा मेरिट सूची तैयार की जाएगी। वे इसके आधार पर अपने प्रवेश परामर्श सत्र आयोजित करेंगे।

नई दिल्ली, । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के परिणामों की रविवार को घोषणा कर दी। इससे स्नातक दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। दाखिला प्रक्रिया में इस वर्ष देरी हो गई है।

एनटीए ने सात जुलाई को सीयूईटी-यूजी 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी थी, जिससे नतीजों की घोषणा का रास्ता साफ हो गया था। लगभग एक हजार अभ्यर्थियों की शिकायत सही पाये जाने पर दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (नीट-यूजी) और यूजीसी-नेट सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं के विवाद के बीच नतीजों में देरी हुई।