06 August 2024

18 जिलों से राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के एक-एक दावेदार

 


योगी सरकार के कई प्रयासों के बावजूद शिक्षकों में उत्साह नहीं दिखाई दे रहा। तमाम सुविधाओं के बावजूद अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में भी उनकी कोई रुचि दिखाई नहीं दे रही। हाल ही में मांगे गए राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए प्रयागराज और झांसी सहित 18 जिलों से एक ही एक शिक्षकों की दावेदरी से यही प्रदर्शित होता दिखाई दे रहा है। वहीं गोरखपुर एवं प्रतापगढ़ सहित कुछ जिलों से दो-दो शिक्षकों ने दावेदारी पेश कर अपनी मजबूत इच्छा शक्ति का प्रदर्शन भी किया है।