03 August 2024

बीएसए कार्यालय में सभी का डीएम ने वेतन रोका



बहराइच। सरकारी कार्यालयों में सेंधमारी कर लाभार्थियों को छका रहे बिचौलियों को दबोचने व पटलों की व्यवस्था संग अभिलेखों के रखरखाव की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार को डीएम मोनिका रानी ने बीएसए व सीडीओ रम्या आर ने जिला समाज कल्याण अधिकारी दफ्तर पर छापा मारा। बीएसए कार्यालय की तस्वीर देख तल्क डीएम ने पटल सहायकों को


फटकार लगाई। सभी का वेतन भी कार्यालय में मिले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। शुक्रवार को दोपहर वे डीएम बीएसए कार्यालय पहुंच गई। हर तरफ बिखरे निष्प्रयोज्य सामान, बेतरतीब पड़ी फाइलें, दीवारों पर गुटखा के पीच व डस्टबिन में डंप कूड़े को देखकर तल्ख हो गई। पटल सहायकों को फटकार लगाते हुए मौके पर ही सभी के अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए