03 August 2024

शिक्षक भर्ती में अनियमितता पर प्रदर्शन




प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में हुए शिक्षक भर्ती का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एनएसयूआई के छात्रों ने छह सूत्रीय मांग को लेकर कुलपति कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांग की कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। छात्रों ने रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल को ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों की सूची साक्षात्कार से केवल छह दिन पहले क्यों जारी किया? सहायक आचार्य पद पर दिल्ली में कार्यरत शिक्षक की भर्ती किस आधार पर की गई, उनके प्रमाण पत्र की जांच हो। जब साक्षात्कार 26 जुलाई को नौ बजे निर्धारित था तो फिर किस कारण सुबह सात बजे से हुआ? पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अधिकांश पदों पर एनएफएस क्यों किया गया? प्रदर्शन में एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष सौरभ सिंह गहरवार, आदर्श भदौरिया, अनुराग सोनकर, चिंटू सिंह, आयुष यादव, आरडी राजपूत, शिवम सिंह, कार्तिकेय त्रिपाठी आदि शामिल रहे।