07 August 2024

समकक्ष अर्हता में फंसी खंड शिक्षाधिकारियों की भर्ती

प्रयागराज , बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) की भर्ती समकक्ष अर्हता के विवाद में फंसी है। शिक्षा निदेशालय की ओर से 2022 में 33 रिक्त पदों का अधियाचन भेजा गया था। उसके बाद से दो साल में 76 और पद रिक्त हो चुके हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी करने से पहले बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से समकक्ष अर्हता का मसला हल करने को कहा है।



बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा विभाग से इस संबंध में परामर्श मांगा है। समकक्ष अर्हता की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही नई भर्ती शुरू होगी। लोक सेवा आयोग ने अपने कैलेंडर में भी समकक्ष अर्हता का निर्धारण होने के बाद बीईओ भर्ती करने की बात लिखी थी। इससे पहले आयोग ने 13 दिसंबर 2019 को बीईओ के 309 पदों पर भर्ती शुरू की थी। उस समय सवा पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उसके बाद साढ़े चार साल से इन पदों पर भर्ती नहीं हुई है।