07 August 2024

मदरसों में भी डिजिटल अटेंडेंस स्थगित करने की मांग




लखनऊ। माध्यमिक, बेसिक शिक्षकों व कर्मचारियों की डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित कर दिया गया। आरोप है कि मदरसों में शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी दबाव बना रहे हैं। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश ने शासन को पत्र भेज कर स्कूलों की तर्ज पर मदरसों में आदेश जारी करने का अनुरोध किया। एसोसिएशन के महामंत्री दीवान साहेब जमां खान ने मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेज कर डिजिटल अटेंडेंस को अग्रिम आदेश तक स्थगित करने की मांग की है।