13 August 2024

नशा मुक्त प्रदेश के लिए स्कूली बच्चों ने ली शपथ




लखनऊ। नशा मुक्त प्रदेश के लिए सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इसका उद्देश्य बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को नशा के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें जागरुक करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के साथ उनके शिक्षकों को भी नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई।