06 September 2024

आज महिला शिक्षकों के लिए का रहेगा विशेष अवकाश, लेकिन होगी यह शर्त

 

दिनांक 6 सितंबर दिन शुक्रवार को महिला शिक्षकों के लिए हरितालिका तीज पर विशेष अवकाश।

 *दिनांक 6 सितंबर दिन शुक्रवार को महिला शिक्षकों के लिए हरितालिका तीज पर विशेष अवकाश।*


कुछ स्कूलों में प्रिंसिपल इस तरह की बातें कर रहे हैं कि अमुक जिले में ये व्रत कोई नहीं रखता इसलिए यह अवकाश नहीं मिलेगा।




इस संबंध में जानें👇

संविधान का अनुच्छेद 25 प्रार्थना और आस्था के संबंध में धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करता है। कोई प्रिंसिपल यह तय नहीं कर सकता कि किस क्षेत्र की महिला कौन सा व्रत करेगी या नहीं करेगी। आस्था और प्रार्थना के सम्बन्ध में आप सभी को आजादी मिली हुई है, आप अपनी आस्था के अनुसार अवकाश तालिका नियमो का पालन करते हुए कोई भी व्रत कर सकती हैं।
शर्त:👉महिला शिक्षिकाएं हरियाली तीज अथवा हरितालिका तीज में से एक अवकाश का कर सकेंगी उपभोग