06 September 2024

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अवसर की मांग को लेकर प्रदर्शन




प्रयागराज। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती में अवसर देने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। जून एवं दिसंबर 2022 के संयुक्त सत्र, जून 2023 एवं दिसंबर 2023 में यूजीसी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांग की कि विद्यार्थियों के हित में विज्ञापन संख्या 51 के आवेदन पोर्टल को एक सप्ताह के लिए पुनः खोल जाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि राहत नहीं मिली तो न्यायालय की शरण में जाएंगे। ब्यूरो