03 September 2024

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम का आवास घेरा



लखनऊ,। 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों के एक साथ पहुंच जाने से अफरातफरी मच गई। धरना प्रदर्शन के बीच नारेबाजी करने लगे।

उग्र प्रदर्शन देख पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो धक्कामुक्की होने लगी। सड़क पर बैठे कई को पुलिस ने उठाकर वैन में भर दिया। पुलिस से झड़प, धक्का मुक्की और बल प्रयोग से आधा दर्जन अभ्यर्थी चोटिल हो गए। इनमें आजमगढ़ से आया एक युवक बेहोश
होकर गिर गया।
पुलिस और प्रदर्शनकारी पहले सिविल अस्पताल ले गए। यहां ईसीजी में हार्ट अटैक के लक्षण लगने पर परिचित वृन्दावन कालोनी स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। करीब दो घंटे जद्दोजहद के पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर अभ्यर्थियों को जबरन बस में बैठाकर इको गार्डन भेजा। डिप्टी सीएम ने पांच अभ्यर्थियों से भेंट कर शिक्षक भर्ती की नई सूची जल्द जारी किये जाने का आश्वसन दिया।