03 September 2024

बीआरसी कार्यालय में कुत्ते फरमा रहे हैं आराम, शिक्षको के कैसे होगें काम


अमरोहा। जनपद अमरोहा के जिला बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां कर्मचारी व अधिकारी सरकारी कार्यालय के समय से लगभग एक घंटा की देरी से पहुंच रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों को विभागीय कार्य करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना ही पड़ेगा। वही ब्लॉक संसाधन केंद्र नारंगपुर जोया कार्यालय में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आज शुक्रवार 30/08/2024 सुबह 10:47 बजे कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे। लेकिन कुत्ते कार्यालय पहुंचकर आराम फरमा रहे हैं। ऐसे में शासन के कामों में एवं स्कूलों के शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा। वही बीआरसी केंद्र नारंगपुर जोया कायर्यालय की कुछ तस्वीरं व एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल






हो रही है। जहां कर्मचारी समय से न पहुंचने परकुत्ते कार्यालय में आराम फरमा रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता हैकि आखिर कर्मचारी व ये अधिकारी सरकार के आदेशों का पालन करने में कितने गम्भीर हैं। इस दौरान विकास खंड जोया को चलाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी पूरे गंभीर नहीं है। बल्कि उनकी लापरवाही दिन पर दिन




थमने का नाम नहीं ले रही है। जो अपने विभाग को ही पलीता लगाने में लगे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ मोनिका ने बीआरसी केंद्र नारंगपुर जोया के खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा है कि यदि इस मामले में कोई भी दोषी होगा। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।