09 September 2024

भर्ती विज्ञापन से ठगी का प्रयास, मेट्रो ने किया सतर्क


लखनऊ,। मेट्रो में फर्जी भर्ती का विज्ञापन निकालकर जालसाजों द्वारा आवेदकों से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। यूपीएमआरसी के फर्जी लेटर हेड पर लेटर तैयार कर कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव के पांच पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपीएमआरसी ने ऐसे फर्जी भर्ती विज्ञापनों से सावधान रहने की अपील की है।



फर्जी भर्ती विज्ञापन छह सितम्बर को जारी किया गया। अंतिम तारीख 10 दी है। इस लेटर में बाकायदा स्थायी भर्ती के साथ अलग-अलग वेतनमान की जानकारी दी है। वहीं यूपीएमआरसी ने कहा है कि कंपनी में आधिकारिक भर्ती, परीक्षा एवं उनके परिणाम की जानकारी सिर्फ वेबसाइट www.lmrcl.com / www.upmetrorail.com पर होती है। यूपीएमआरसी भर्तियों की जानकारी अखबारों में नोटिफिकेशन के माध्यम से भी प्रकाशित कराता है।