09 September 2024

निरीक्षण में कार्यालय से गायब बीईओ से स्पष्टीकरण तलब


 श्रावस्तीः जूनियर हाईस्कूल के परिसर में संचालित नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय व बीईओ कार्यालय का डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण कर जायजा लिया। कार्यालय से गायब बीईओ से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

डूडा कार्यालय का भवन जर्जर अवस्था में मिला। मरम्मत कार्य भी ढंग से नहीं पाया गया। खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय हरिहरपुररानी के निरीक्षण में बीईओ अनुपस्थित मिले। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए।





 कार्यालय
के ऊपर छत पर घास उगी थी। सफाई न मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। सफाईकर्मी का वेतन बाधित करने के निर्देश बीएसए को दिए। कार्यालय के बाहर सड़क किनारे मौरंग, गिट्टी व बालू का ढेर लगा था। डीएम ने कारण पूछा तो ज्ञात हुआ कि ठेकेदार की ओर से बिना अनुमति के ढेर लगाया गया है। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई कराते हुए इसे हटवाने के निर्देश दिए। एसडीएम भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, बीएसए अजय कुमार गुप्ता, ईओ डा. अनीता शुक्ला सहित मौजूद रहे।