हाल- ए-शिक्षक भर्ती : 32 की उम्र में भरा फॉर्म, 45 के हो गए पर नहीं हो पाई भर्ती


प्रयागराज। महोबा के रहने वाले इंद्रपाल ने 32 वर्ष की उम्र में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) जीव विज्ञान के पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म भरा था।

इंद्रपाल अब 45 वर्ष के हो चुके हैं, उनकी शादी भी हो गई है और उनके बच्चे अब स्कूल जाते हैं लेकिन इंद्रपाल भर्ती पूरी होने के इंतजार में अब तक बेरोजगार हैं। इंद्रपाल तो उदाहरण मात्र हैं।


टीजीटी जीव विज्ञान के 86 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2011 में जब विज्ञापन आया था तो लगभग एक लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे। अभ्यर्थियों के लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2016 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने एक अगस्त 2023 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया।

लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों को तब बड़ा झटका लगा, जब 86 की जगह केवल 35 पदों के लिए
165 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी इंद्रपाल, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार चौधरी कहना है कि 13 वर्षों से तकनीकी पेच में उलझी इस भर्ती को हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब शिक्षा सेवा चयन आयोग को इंटरव्यू कराके अंतिम चयन परिणाम घोषित करना है।

अभ्यर्थियों के मुताबिक कोर्ट ने शिक्षा सेवा चयन आयोग को इंटरव्यू शीघ्र कराने का आदेश दिया है।