09 October 2024

70% से कम हाजिरी पर 986 प्रधानाध्यापकों को नोटिस S




प्रयागराज, । अक्तूबर के पहले सप्ताह में 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर जिले के 986 परिषदीय विद्यालयों के सभी स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

आईवीआरएस पर मिड-डे-मील उपभोग की रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मंगलवार को इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ ही सभी स्टाफ से दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। इससे पहले एक से पांच जुलाई तक

65 प्रतिशत, आठ से 18 जुलाई तक 60 प्रतिशत, 19 से 24 जुलाई तक 65 प्रतिशत तथा एक जुलाई से 31 जुलाई तक 65 प्रतिशत और 50 प्रतिशत, एक से 16 अगस्त तक 65 प्रतिशत, एक से 31 अगस्त तक 65 प्रतिशत एवं एक से 26 सितम्बर तक 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए अपेक्षित सुधार करने और स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि कई विद्यालयों में अभी भी कोई अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है।