लखनऊ। मतदान के दिन मतदाताओं के पहचान का काम पुलिस कर्मी नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर उपचुनाव ने से संबंधित सभी पुलिस आयुक्तों व अधीक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीएम) को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। आयोग की ओर से अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि सपा ने मतदाताओं की पहचान पुलिस बल द्वारा न किए जाने के संबंध में अनुरोध किया है। इस संबंध में अवगत कराना है कि मतदान के दिन मतदाताओं की पहचान पीठासीन अधिकारी और उनकी टीम ही करती है। मतदाताओं की पहचान पुलिस बल
ये भी पढ़ें - शिक्षिका ने फोन मारकर हेडमास्टर का सिर फोड़ा
ये भी पढ़ें - बिना ज्वाइन किए निलंबित शिक्षक ले रहे जीवन निर्वाह
ये भी पढ़ें - स्कूलों के निरीक्षण को बनेगी विशेष टास्क फोर्स