• बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए बनेगी विशेषकार्ययोजना
• जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
वाराबंकी : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की गैरहाजिरी रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। पांच सदस्यीय टास्क फोर्स विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेगी। अपनी आख्या सीधे डीएम को देगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इस आशय के निर्देश सोमवार शाम कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार ने जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति की बैठक में दिए।
बताया जाता है कि समीक्षा बैठक में डीएम को पता चला कि खासकर देवा, बंकी, हरख व निंदूरा ब्लाक में 15 प्रतिशत तक शिक्षक-शिक्षिकाएं गैर हाजिर रहते हैं। अन्य ब्लाकों में भी गैरहाजिर रहने की शिकायतें रहती हैं। विशेष टास्क फोर्स ऐसे विद्यालयों का प्राथमिकता से निरीक्षण करेगी। डीएम ने निपुण लक्ष्य एप पर सभी बच्चों का शत- प्रतिशत का एसेसमेंट करने तथा जो बच्चे निपुण नहीं हैं, उन्हें निपुण बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
डीएम ने विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल सुधारने, शिक्षक डायरी व डिजिटल अटेंडेंस भी भरने के निर्देश दिए। आगामी 25 व 26 नवंबर को होने वाली नैट परीक्षा संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा डीएम ने की। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
डीएम ने विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल सुधारने, शिक्षक डायरी व डिजिटल अटेंडेंस भी भरने के निर्देश दिए। आगामी 25 व 26 नवंबर को होने वाली नैट परीक्षा संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा डीएम ने की। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।