02 December 2024

फर्जी शिक्षक : कई बर्षो से नौकरी कर लाखों रुपये का उठा चुका वेतन


तरकुलवा, । फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को बर्खास्त होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर तरकुलवा पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है। हालांकि शिक्षक कई बर्षो से नौकरी कर लाखों रुपये का वेतन उठा चुका है।



मईल थाना क्षेत्र के तेलिया कला निवासी अजमत अली ने 11 नवंबर 2023 को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया कि तरकुलवा विकासखंड के रतनपुरा में प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक नजीर अहमद फर्जी दस्तावेज पर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। जांच में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मामला सही पाए जाने पर 24 फरवरी 2024 को बीएसए ने उक्त अध्यापक को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया था.



जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ओझा ने पुलिस को 11 जून को तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का तहरीर दिया,लेकिन पुलिस हीला हवाली कर मुकदमा दर्ज नहीं की। इसके बाद बीएसए ने पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज करने को कहा। एसपी के आदेश पर 30 नवंबर को पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।

थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।