02 December 2024

Primary ka master: बाथरूम जाने के बाद छात्रा ने की ऐसी हरकत...शिक्षक को आ गया गुस्सा, पीटते-पीटते तोड़ दिया हाथ

 

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित एक स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा को बाथरूम जाने के बाद हाथ न धोना भारी पड़ गया। हेड मास्टर ने छात्रा की पिटाई कर दी। इससे छात्रा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। घटना की तहरीर छात्रा की बहन ने थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




गांव मोहम्मदपुर मांडई निवासी अनीसा बेगम की नातिन रिया कंपोजिट विद्यालय मोहम्मदपुर माडई में कक्षा दो की छात्रा है। अनीसा बेगम का आरोप है कि बुधवार को उसकी नातिन पढ़ाई करने के दौरान विद्यालय में लघुशंका के लिए गई थी। वहां से आने के बाद उसने हाथ नहीं धोये। बस इसी बात से नाराज होकर विद्यालय की हेड मास्टर ने रिया की पिटाई कर दी। इससे रिया के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। 


छात्रा ने घटना की शिकायत परिजनों से की। शुक्रवार को जब मामले की जानकारी हेड मास्टर से की गई, तो उसने छात्रा का नाम विद्यालय से काटे जाने की धमकी दे दी। इसके चलते छात्रा की बहन अनीसा बेगम ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।