लखनऊ मण्डल में शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों/ विद्यालयों/ विशिष्ट संस्थानों में समूह "ग" के आशु लिपिक के समस्त रिक्त पदों के सापेक्ष आयोग को अधियाचन हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश, शिक्षा नियुक्ति (1) बेसिक अनुभाग, शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज के पत्रांक संख्या नियुक्ति (1) बेसिक / 17416-17434/2024-25 दिनांकः 13.12.2024 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शिक्षा विभाग के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों/विद्यालयों/ विशिष्ट संस्थानों में समूह "ग" के आशु लिपिक के समस्त रिक्त पदों के सापेक्ष आयोग को अधियाचन हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।
अतः अपने कार्यालय से संबंधित सूचना निर्धारित प्रारूप पर पूर्ण कर अविलम्ब उपलब्ध कराने का कष्ट करें। प्रकरण माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों से आच्छादित है। इस हेतु व्यक्तिगत ध्यान / समयबद्धता अपेक्षित है।