मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला का व्यापक प्रसार-प्रसार किये जाने के सम्बन्ध में।

 

विषयः मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला का व्यापक प्रसार-प्रसार किये जाने के सम्बन्ध में।


महोदय,


कृपया उपर्युक्त विषयक अनु सचिव, बेसिक शिक्षा अनुभाग-2, उ०प्र० शासन के पत्रांक सं0-1/827202/2024, दिनांक 18.12.2024 के साथ संलग्न पत्र अवर सचिव, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के फाइल नं0 2-6/2024-IS-11, दिनांक 10 दिसम्बर, 2024 (छायाप्रति संलग्न) जो महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को संबोधित एवं इस कार्यालय को पृष्ठांकित है, का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 को मानसिक स्वास्थ्य और साइबर सुरक्षा पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गयी थी। उक्त आयोजित कार्यशाला को रिकॉर्डेड यू-ट्यूब सेशन ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसका लिंक https://youtu.be/kffsS_seNzw है। उक्त ऑनलाइन सेशन कार्यशाला को विभाग के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म व वेबसाइटों पर प्रसारित कर प्रदेश के समस्त छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा हेतु जागरूक करने का अनुरोध किया गया है।


अतः उक्त के संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि मानसिक स्वास्थ्य एवं साइबर सुरक्षा पर आयोजित कार्यशाला यू-ट्यूब सेशन को विभाग के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म व वेबसाइटों पर यू-ट्यूब लिंक का एक्सेस कर प्रदेश के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को देखने हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय।


संलग्नकः उक्तवत् ।