11 December 2024

नोट्स देने के बहाने शिक्षक ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज, मुकदमा दर्ज

 Primary ka master news

पिसावां (सीतापुर)। इलाके के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक ने छात्रा को नोट्स से बहाने अश्लील मैसेज भेजे। सोमवार को छात्रा के परिजनों ने केस दर्ज कराया है। 



कुतुबनगर में एक इंटर काॅलेज है। यहां पढ़ने वाली इंटर की छात्रा के परिजनों ने बताया कि अजय कुमार राजवंशी नाम का शिक्षक करीब दो माह से मोबाइल पर नोट्स के बहाने छात्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा था। छात्रा के बताने पर परिजनों ने बदनामी के डर से कार्रवाई न करते हुए शिक्षक को समझाया, लेकिन फिर भी वह नहीं माना। आरोप है कि सात दिसंबर को शिक्षक ने कॉलेज के बाहर छात्रा का हाथ पकड़कर खींच लिया। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को बदनाम करने की धमकी दी। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।