18 December 2024

सहायक अभियंता भर्ती में पहली बार प्रारंभिक परीक्षा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2024 का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। नौ विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 604 पदों पर भर्ती होगी।



पहली बार एई भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा भी होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और सफल होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पहले लिखित परीक्षा होती थी।

ये भी पढ़ें - जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए अनिवार्य दस्तावेज

ये भी पढ़ें - अत्यधिक ठंड/शीतलहर होने के दृष्टिगत जनपद में विद्यालयों के संचालन का समय बदला, देखें यह आदेश

ये भी पढ़ें - शर्मनाक- दलित छात्रा ने आलू काटे तो रसोइये ने खाना बनाने से किया इनकार