18 December 2024

अनुपूरक बजट में शिक्षामित्रों का प्रस्ताव नहीं लाने की निंदा

लखनऊ। शिक्षा मित्रों से जुड़े संगठनों ने मंगलवार को विधान मण्डल के दोनों सदनों में पेश किए गए अनुपूरक बजट में शिक्षामित्रों के मानदेय के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं होने की निंदा की है।



उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कार्यरत डेढ़ लाख शिक्षामित्र को आज यूपी सरकार द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट से विगत सात सालों की भांति इस बार भी निराशा हुई है। प्राथमिक शिक्षा के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को बजट में मानदेय वृद्धि या अन्य सुविधाओं के लिए स्पष्ट रूप से कोई राहत नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें - परिषदीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 23 से होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा

ये भी पढ़ें - शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदलने के लिए पांच शिक्षक संगठनों ने भेजा डीएम को ज्ञापन