18 December 2024

Primary ka master: अभद्रता करने पर शिक्षक निलंबित

 इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बोराइन विकासखंड सैफई में कार्यरत सहायक अध्यापक नितिन दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सैफई से संबद्ध किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इनकी कई दिनों से अनुपस्थित चलने और अभद्रता करने के आरोप शिकायतों के संबंध में जांच कराई गई थी और जांच आख्या के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।