08 January 2025

जनपद में 14 जनवरी तक रहेगी कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टी

 

सीतापुर। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 14 जनवरी तक विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, कक्षा नौ से 12 वीं के विद्यालय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। हालांकि, परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही एक से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है।