11 January 2025

लेखा परीक्षक की कुंजी को मांगी आपत्तियां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अब आयोग ने इसके लिए आपत्तियां मांगी हैं। अब आयोग की वेबसाइट पर दर्ज लिंक https//auditor-assistant-accountant-exam-05012025.answer-objections.com´पर जाकर विभिन्न चरण प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी आपत्तियां आनलाइन दर्ज कराई जा सकती हैं।



आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2025 है।