11 January 2025

ईपीएफओ पेंशन किसी भी बैंक शाखा से प्राप्त करें


लखनऊ। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से पेंशन पा रहे लोग अब देश में किसी भी बैंक शाखा से ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ द्वारा नई केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) का कार्यान्वयन एक जनवरी से शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मारुति नंदन त्रिपाठी ने बताया कि अब बैंक शाखा बदलने की स्थिति में भी भुगतान करने वाला पीएफ कार्यालय नहीं बदलेगा। पेंशन अगले माह से उसी कार्यालय से नई शाखा में जाने लगेगी।