11 January 2025

आरओ/एआरओ की स्थिति साफ करने पर अड़े प्रतियोगी

प्रयागराज, । समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा को वन डे वन शिफ्ट में कराने को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक न होने से प्रतियोगी छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।



यूपीपीएससी आंदोलन टीम से जुड़े छात्रों ने शुक्रवार को आयोग अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन में समिति की रिपोर्ट आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर सार्वजनिक करने और 2025 के कैलेंडर में आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा तिथियां घोषित करने की मांग की।


छात्र राजन त्रिपाठी और पंकज पांडेय का कहना है कि समिति का गठन हुए तकरीबन दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आने के कारण परीक्षा को लेकर संशय व्याप्त है। 11 से 15 नवंबर तक हुए आंदोलन के बाद आयोग ने पीसीएस तो एक दिन में कराने की सूचना जारी कर दी थी, लेकिन आरओ/एआरओ को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।