प्रतापगढ़। सीबीएसई परीक्षा के पहले दिन ही शनिवार को कटरा मेंदनीगंज स्थित संगम इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी लिटरेचर की जगह अंग्रेजी कम्युनिकेटिव विषय का पेपर मिला। बच्चों की शिकायत पर उन्हें फोटो कॉपी कराकर सही पेपर दिया गया। परीक्षार्थियों ने इस व्यवधान पर रोष जताया है।
परीक्षा देने के लिए सुबह नौ बजे से 10 बजे के बीच परीक्षार्थी केंद्र के भीतर दाखिल हो गए थे। सीबीएसई की गाइडलाइन के मुताबिक,
सुबह 10.15 बजे प्रश्नपत्र वितरण शुरू हुआ तो संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा और आइंस्टीन पब्लिक स्कूल के बच्चों को गलत विषय का पेपर मिला था।
परीक्षार्थियों ने बताया कि देरी से प्रश्नपत्र मिलने के कारण वे पेपर ठीक से पढ़ नहीं पाए। परीक्षा देने के बाद केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर की फोटो प्रति व परीक्षा में देरी को लेकर आक्रोश जताया।
परीक्षा केंद्र संगम इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा का इस मामले में कहना रहा कि इस संबंध में सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर या सिटी कोआर्डिनेटर से बात की जाए।
जो कुछ दिक्कत हुई, उसकी जानकारी उन्हें दे दी गई है। गौरतलब हो कि संगम इंटरनेशनल स्कूल भाजपा के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता का है।
आशंका- गलत विषय कोड भरने से हो सकती है समस्या
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बीके सोनी ने आशंका जताई है कि आवेदन पत्रों में गलत विषय कोड भरे जाने से ऐसी समस्या आ सकती है। जबकि, आइंस्टीन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने साफ किया है कि उनकी तरफ से कोई भी गलती आवेदन फार्म भरने में नहीं हुई है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।
किस वजह से परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र पहुंचे और सही प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी से परीक्षा कराई गई। इसकी जांच कराई जाएगी। हालांकि, अभी इस संबंध में मुझे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। सिटी कोआर्डिनेटर और संबंधित परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक से जानकारी ली जाएगी।
- ललित कुमार कपिल, रीजनल ऑफिसर, सीबीएसई बोर्ड प्रयागराज