ARP भर्ती : गणित, विज्ञान में शिक्षकों का आवेदन कठिन, हजारों शिक्षक एआरपी पद के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे

 

लखनऊ। गणित और विज्ञान विषय के एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) पद के लिए आवेदन करना संबंधित विषय के अभ्यर्थियों के लिए भी कठिन हो रहा है। यह समस्या बेसिक शिक्षा विभाग की नासमझी के कारण उत्पन्न हुई है जिससे प्रदेश के हजारों गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक एआरपी पद के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, भौतिक और रसायन के साथ गणित में स्नातक की डिग्री वालों को ही इस बार गणित विषय के एआरपी पद के लिए पात्र बनाया गया है इससे कला विषय के साथ गणित की डिग्री लेने वाले या भूगर्भ शास्त्र और भौतिकी के साथ गणित की डिग्री लेने वाले गणित के शिक्षक एआरपी पद के आवेदन से वंचित हो रहे हैं।



इसी प्रकार से विज्ञान के एआरपी के लिए भी इस बार भातिकी और रसायन के साथ जीव

विज्ञान विषय में डिग्री वालों को ही पात्र माना जा रहा है। नियमतः भौतिक और रसायन विषय भी विज्ञान विषय की श्रेणी में पर्याप्त माना जाता है। प्रदेश में प्रत्येक ब्लॉक में पांच एआरपी की नियुक्ति होनी है जो नए शैक्षिक सत्र से प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में अपनी सेवा देंगे।


एआरपी पद पर चयन के लिए नियम और शर्तें


■ वांछित विषय में स्नातक उपाधि के साथ अध्यापक प्रशिक्षण योग्यता हो।


■ एआरपी सामाजिक अध्ययन विषय के चयन के लिए कला संवर्ग में निर्धारित विषय समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र मनोविज्ञान, सांख्यिकी, कृषि विषय में स्नातक।


■ एआरपी अग्रेजी विषय के चयन के लिए कला संवर्ग में स्नातक के अन्तिम वर्ष में अंग्रेजी अनिवार्य हो।


■ हिन्दी विषय चयन के लिए कला संवर्ग के अंतिम वर्ष में हिन्दी विषय अनिवार्य


■ एआरपी गणित विषय के चयन के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित पीसीएम संवर्ग अनिवार्य हो।


■ विज्ञान के लिए जीव-वनस्पति विज्ञान से स्नातक होना चाहिए।