इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहित चार पर मुकदमा

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पासवर्ड रिसेट करने का दबाव बनाने और ऐसा न करने पर मारपीट करने, धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। डीआईओएस कार्यालय में बतौर वरिष्ठ सहायक तैनात सुरेंद्र मौर्या ने आरोप लगाया कि जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनूप कुमार एवं उनके साथियों से उनसे मारपीट की।

ये भी पढ़ें - एसीआर ऑनलाइन न देने पर रुकेगा जनवरी का वेतन

ये भी पढ़ें - प्रदेश के 15 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 18 अन्य जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

ये भी पढ़ें - एक भवन में होंगे बेसिक-माध्यमिक शिक्षा निदेशालय

ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया पर लगा ग्रहण