उन्नाव, । बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय शिक्षकों को बांटे गए टैबलेट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसके माध्यम से न तो ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जा रही है और न फिर शिक्षकों के अन्य कोई काम निपटाए जा रहे हैं। लाखों रुपये कीमत के दिए गए टैबलेट और सिम बिना काम के खराब हो रहे हैं।
टैबलेट में पड़े सिम के रिचार्ज में लाखों रुपए पानी की तरह खर्च किए जा रहे हैं। जिले में करीब दो साल पहले 1883 प्राथमिक विद्यालय और 359 कंपोजिट विद्यालय को मिलाकर कुल 2242 स्कूलों को 4372 टैबलेट बांटे गए थे। पहले शिक्षकों को इन टैबलेट में अपनी ही सिम डालकर बच्चों और खुद की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने के साथ पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन करने को कहा गया था। इस पर शिक्षकों ने विरोध जताया था कि वह अपने सिम से विभागीय कार्य नहीं निपटाएंगे। शिक्षकों की नाराजगी के बाद शासन से विभाग को एयरटेल के सिम उपलब्ध कराए थे। फिर बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से 2024 में इनका वितरण कराया गया था। इसके बाद भी ऑनलाइन हाजिरी तो दूर रही, दूसरे काम भी इस टैबलेट से कम ही हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें - तिथि पर भ्रम, दो व तीन फरवरी को मनायी जाएगी बसंत पंचमी
ये भी पढ़ें - यूपीआई भुगतान का फर्जीवाड़ा रोकने को नया नियम एक से
ये भी पढ़ें - मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति का ब्योरा देने को आज अंतिम मौका
ये भी पढ़ें - डीपसीक से ताकतवर होगा भारतीय एआई मॉडल: वैष्णव
ये भी पढ़ें - बजट सत्र आज से, आर्थिक सर्वे आएगा