शिक्षा विभाग के दो बाबू घूस लेते गिरफ्तार

 

उन्नाव। डीआईओएस कार्यालय में कैमरे और कंप्यूटर लगाने वाले ठेकेदार से भुगतान के बदले 30 हजार रुपये की घूस लेते शिक्षा विभाग के दो बाबुओं को गिरफ्तार किया गया है।



एक डीआईओएस कार्यालय का बाबू अमित कुमार है तो दूसरा जीजीआईसी का बाबू अमित भारती है। सोमवार को यह कार्रवाई विजिलेंस की टीम ने ठेकेदार की शिकायत पर की। टीम दोनों को लखनऊ ले गई है।


ये भी पढ़ें - फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले वाले 22 शिक्षकों से रिकवरी होगी

ये भी पढ़ें - साहब… सभी शिक्षिकाओं को हटा दो, बर्बाद कर दिया स्कूल