18 March 2025

मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की तैयारी

नई दिल्ली, एजेंसी। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव, विधायी सचिव और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सीईओ के साथ चर्चा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


ये भी पढ़ें - 8th Pay Commission: 1 से 8 पे-लेवल पर कितनी बढ़ सकती है सैलरी? यहां जानें पूरा पे चार्ट

ये भी पढ़ें - 30 साल उम्र, ₹40 हजार बेसिक तो पेंशन कितनी ?

यह उच्चस्तरीय बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से 4-5 मार्च को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के बाद होने जा रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मतदाता सूचियों को आधार से जोड़ने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। विपक्षी दलों की ओर से भी मतदाता पहचान पत्रों में धोखाधड़ी और डुप्लिकेट मतदाता पहचान पत्रों को लेकर कई आरोप लगाए गए हैं।