18 March 2025

अग्निवीर के ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक

लखनऊ, । अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन खुल गया है। यह 10 अप्रैल तक के लिए खुलेगा। इस दौरान सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अधीन आने वाले 12 जिलों के अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकते हैं।


ये भी पढ़ें - आसमान पर सीजीएल का कटऑफ, लाखों निराश

ये भी पढ़ें - छात्राओं से अश्लीलता में प्रोफेसर पर दुष्कर्म का केस

ये भी पढ़ें - पंद्रह दिनों में यूपी बोर्ड परीक्षा की तीन करोड़ कॉपियों का होगा मूल्यांकन

भर्ती वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और रैली के आयोजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया शामिल हैं। सेना प्रवक्ता के अनुसार ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।