सहारनपुर। बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) पुवांरका जितेंद्र कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्रता भरी पोस्ट विभाग चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। इतना ही नहीं, बीएसए को बीईओ के खिलाफ भेजी जा रही मेल में भी गाली-गलौज लिखी गई है।
दरअसल, जिस आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जा रही हैं वह अनुज नाम की है। हालांकि विभाग इसे फर्जी आईडी मान रहा है। चर्चा है कि वर्ष 2023 में जितेंद्र कुमार बलियाखेड़ी ब्लॉक के बीईओ थे। उस समय एक शिक्षक ने विभागीय सोशल मीडिया ग्रुप पर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। विभाग की सख्ती के बाद उक्त शिक्षक ने गलती करना स्वीकार भी कर लिया था। मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया था।
उसके बाद से लगातार अनुज नाम की आईडी से सोशल मीडिया पर जितेंद्र कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। मामले में जून 2023 में आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। हाल ही में उसी आईडी से बीईओ के खिलाफ फिर से कई पोस्ट डाली गई हैं। इसमें गालियों के साथ ही जातीय टिप्पणी भी की गई हैं। मामला विभाग में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
------
सोशल मीडिया पर जिस आईडी से पोस्ट डाली जा रही हैं वह आईडी फर्जी प्रतीत होती है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी आईडी से ऐसा नहीं करेगा। मामले में एफआईआर दर्ज कराई हुई है, लेकिन पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विभागीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है। आरोपी विभाग की ईमेल आईडी पर भी भद्दी पोस्ट भेज रहा है।
- जितेंद्र कुमार, बीईओ, पुवांरका
------
किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर बीईओ जितेंद्र कुमार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिली है।
- कोमल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी