Primary ka master: परिषदीय स्कूलों में उपस्थिति संकट, अधिकारियों पर गिरी गाज

शाहजहांपुर परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद, मार्च के पहले 10 दिनों में मिड-डे मील (एमडीएम) उपस्थिति के आधार पर जिले की रैंकिंग में भारी गिरावट देखी गई। जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक में तिलहर टाउन, शाहजहांपुर नगर क्षेत्र और कई अन्य ब्लॉक क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में कमी पाई गई। इस पर जिलाधिकारी (डीएम) और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पर कार्रवाई के निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - स्पेशल बच्चों के लिए शिक्षकों के पदों पर तुरंत शुरू करें भर्ती : सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़ें - बिहार पुलिस 19,838 भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी

डीएम के निर्देश पर सीडीओ अपराजिता सिंह ने नाराजगी जताते हुए बीएसए दिव्या गुप्ता का वेतन रोक दिया। इसके जवाब में, नाराज बीएसए ने तिलहर टाउन, ददरौल, निगोही, शाहजहांपुर नगर क्षेत्र और जैतीपुर के खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोके जाने से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही इसमें सुधार होगा।