संतकबीरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से अनुुपस्थित शिक्षक को बीएसए ने निलंबित किया है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि सांथा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हसवापार पर तैनात सहायक अध्यापक महेंद्र सिंह यादव का डॉक्टर भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज गोपालपुर में ड्यूटी लगी थी।
जो अपने बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी पर नहीं थे। परीक्षा ड्यूटी में वह सिर्फ एक मार्च को एक दिन उपस्थित रहे। बाकी दिनों में उन्होंने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं किया। उच्चाधिकारियों के आदेश एवं सरकारी सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन किया। इसके वजह से उनको तत्काल निलंबित करके प्राथमिक विद्यालय सांथा में संबद्ध किया जा रहा है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बघौली नामित किए गए हैं। संवाद