05 April 2025

पत्नी बोली- तुम्हारे 24 टुकड़े करवा डालूंगी


कन्नौज, । 20 दिन पहले प्रेमी के साथी भागी एक महिला ने अपने पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड की घटना याद दिलाते हुए धमकी दी है कि उसने तो 15 टुकड़े किए थे हम तुम्हारे 24 टुकड़े करवा देंगे। पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना छिबरामऊ स्थित एक गांव की है।



धमकियों से डरे पति ने बताया कि साल 2016 में उसकी शादी हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। 16 मार्च की सुबह करीब पांच बजे पत्नी बच्चों को लेकर बदायूं के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। एक अप्रैल को उसकी बड़ी बेटी ने रात में फोन कर उसे वापस ले जाने की बात कही थी। पीड़ित ने बताया कि बेटी ने यह भी कहा कि मां और उसका प्रेमी उसकी पिटाई करते हैं। बेटी के फोन करने के अगले दिन वह अपनी पत्नी को लेने पहुंच गया। किसी तरह वह बेटी को तो वहां से निकाल लाया लेकिन पत्नी नहीं आई। दो अप्रैल को पत्नी ने फोन पर धमकी दी कि मेरठ में सौरभ के 15 टुकड़े किए गए थे...मैं तुम्हारे 24 टुकड़े करवाकर मौत के घाट उतरवा दूंगी। अगले दिन कोतवाली में पीड़ित ने मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।