05 April 2025

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए लंबी वेटिंग

 

वाराणसी। केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 और बालवाटिका में प्रवेश को लेकर अभिभावकों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के पांच केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसके लिए 10 हजार से अधिक आवेदन आए।



पहले चरण के तहत 25 मार्च को लाटरी निकाली गई और पहले चरण में ही सीटें भर गई। जबकि सैकड़ों आवेदन प्रतीक्षा सूची में हैं, जिससे


प्रवेश पाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की घोषित प्रवेश प्रक्रिया के तहत कक्षा 1 और बालवाटिका में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 25 मार्च को लाटरी के माध्यम से पहली सूची जारी की गई है। इसके बाद जारी पहली चयन सूची में सीमित संख्या में छात्रों को ही स्थान मिल पाया है। भारी संख्या में आवेदन के कारण प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में 1000 तक आवेदन प्रतीक्षा सूची में बताए जा रहे हैं।